Homeलखनऊभारत की बेटी पीवी सिंधु ने रचा इतिहास,चीन की खिलाड़ी को हराकर...

भारत की बेटी पीवी सिंधु ने रचा इतिहास,चीन की खिलाड़ी को हराकर जीता सिंगापुर ओपन ख़िताब

PV Sindhu wins: भारत की बेटी पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है उन्होंने चीन के खिलाड़ी को हराकर फाइनल जीत लिया है।सिंगापुर ओपन के फाइनल में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की वांग झी यी से हुआ।

पीवी सिंधु ने वांग झी को हराकर सिंगापुर ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले सेट में वांग झी ने सिंधु को कड़ी चुनौती दी। चुनौतियों का सामना करते हुए पीवी सिंधु ने जबरदस्त वापसी किया है और चीन की खिलाड़ी को हरा दिया है। पीवी सिंधु के जीत के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही है। पीवी सिंधु  इसके बाद का एपिसोड दिखाई दे रहे हैं।

सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और वांग झी को सीधे सेटों में 21-9 से हराया। आपको बता दें कि दूसरे गेम में भी चीन की खिलाड़ी में पीवी सिंधु को अच्छी फाइट भी लेकिन उन्होंने हार नहीं माना।

उन्होंने दूसरा गेम 11-21 से अपने नाम किया। तीसरा गेम बहुत ही शानदार रहा। वांग झी ने शुरूआत में बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने बाद में वापसी की।

सेमीफाइनल में इसके बाद साएना कावाकामी के साथ सिंधु का मुकाबला हुआ और ये भी उन्होंने 21-15, 21-7 से जीत लिया। पीवी सिंधु ने जोरदार वापसी किया है और अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी है और अपने नाम कई खिताब किए हैं। भारत की बेटी पीवी सिंधु पर आज पूरे देश को गर्व है और उन्होंने चाइना को हराकर जो खिताब अपने नाम किया है उसके बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular