मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश को लेकर जो सपने देखे गए थे वह अब धीरे-धीरे सच हो रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से उत्तर प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के राम नगरी अयोध्या का विकास काफी तेजी से हो रहा है और राम नगरी को अब देश के सांस्कृतिक नगरी के रूप में विकास करने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा काफी तेजी से किया जा रहा है. पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या का विकास किया जा रहा है और उम्मीद किया जा रहा है कि आने वाले समय में इसका काफी ज्यादा विकास होगा और यह भव्य दिखेगा.
अयोध्या में एक तरफ जहां प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ नव्य अयोध्या दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित हो रही है.अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. देश के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन में से एक अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन होगा.
आपको बता दें कि राम नगरी में बंद है इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी काफी ज्यादा खास है और इसके लिए भी काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द बनकर तैयार हो जाएगा और विश्व के मानचित्र पर अयोध्या के सरयू तट के किनारे राम की पैड़ी की भव्य दीपोत्सव का आयोजन भी दिखेगा.
अयोध्या के नया घाट चौराहे को भी विकसित कर स्वर्गीय लता मंगेशकर का नाम दे दिया गया है. जहां राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे लता मंगेशकर जी द्वारा गए राम धुन सुनाई देगी. ऐसे में धर्म नगरी में पहुंचते ही लता मंगेशकर का चौराहा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
अयोध्या के नया घाट चौराहे को भी विकसित कर स्वर्गीय लता मंगेशकर का नाम दे दिया गया है. जहां राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे लता मंगेशकर जी द्वारा गए राम धुन सुनाई देगी. ऐसे में धर्म नगरी में पहुंचते ही लता मंगेशकर का चौराहा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.