Homeलखनऊमथुरा की बेटी वायु सेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर,ऑफिसर बन परिवार का...

मथुरा की बेटी वायु सेना में बनी फ्लाइंग ऑफिसर,ऑफिसर बन परिवार का नाम किया रोशन,बिना कोचिंग की तैयारी

भगवान कृष्ण की नगरी के बेटी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है। आपको बता दें कि यह मथुरा के लोगों के लिए काफी गर्व की बात है। आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयनित हुई बेटी का नाम आशा है और वह अपने परिवार का नाम इस परीक्षा में चयनित होकर रोशन की है।

जनपद के गांव ब्योहीं की रहने वाली आशा चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल मथुरा से ग्रहण की।आशा हमेशा से ही पढ़ाई में एक होनहार छात्रा रही। आपको बता दे आशा यादव ने कोटा में 1 साल तैयारी की उसके बाद स्कूली शिक्षा ग्रहण करके इंजीनियरिंग कॉलेज में सोनभद्र में एडमिशन करा लिया।

छात्रा ने पढ़ाई के साथ-साथ एक निजी कंपनी में भी काम किया. छात्रा के पिता नागदेव चौधरी भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

आशा चौधरी हमेशा से देश के लिए कुछ करना चाहती थी और अब जाकर आशा का सपना पूरा हो गया है और वह भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयनित हो गई है। आशा ने AFCAT, INET जैसे एग्जाम भी पास किए, लेकिन एक बार में सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाबजूद आशा ने हार नहीं मानी और आगे प्रयास जारी रखा. आशा ने 2021 में फिर से AFCAT के लिए अप्लाई किया और सफलता हासिल की।

उसके बाद एसएसबी के लिए तीन जनवरी 2022 को एयरफोर्स सलेक्शन बोर्ड मैसूर गईं. वहां पांच दिन के विश्लेषण के बाद रिजल्ट सुनाया गया और सफलता हासिल की। आपको बता दें कि आशा ने घर पर रहकर ही भारतीय वायुसेना के लिए तैयारी किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular