साउथ इंडिया अपने स्थल और संस्कृति की वजह से देश-दुनिया में मशहूर है. बता दें, यहां सबसे खास रामेश्वरम है जिसे धार्मिक स्थल के रूप में माना जाता है. इस वजह से यहां लाखों की संख्या में लोग आते हैं. इसका महत्व देते हुए रेलवे ने खास टूर की शुरुआत की है. दरअसल, यह टूर राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) शहर से शुरू होकर रामेश्वरम (Rameswaram) , मदुरई (Madurai) और फिर केरल (Kerala) में समाप्त होगा. आप इस पैकेज का लुत्फ सितंबर से लेकर साल 2023 के फरवरी तक उठा सकते हैं. यह टूर एक फ्लाइट पैकेज (Flight Tour Package) है. अगर आप भी इस सर्दियों में दक्षिण भारत घूमने (South India Tour) का प्लान बना रहे हैं तो यह इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC अपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आया है. आइए इस पैकेज में यात्रियों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगी. इसके साथ ही आपको इसके लिए कितने शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
IRCTC ने दी जानकारी
इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है. अपने ट्वीट में IRCTC ने कहा है कि अपने रूटीन से ब्रेक लेकर रामेश्वरम, मदुरई जाएं. यह पैकेज 8 दिन और 7 रात का है. इस पैकेज की शुरुआत 49,550 रुपये से है.
Take a break from a monotonous routine & visit Rameshwaram Madurai with an IRCTC Air tour package of 8D/7N starting at ₹49,550/- pp*. For details, visit https://t.co/2CB20TBNEE @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 9, 2022
यहां देखें पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Rameshwaram Madurai with Kerala Package ex Jaipur
पैकेज की अवधि-8 दिन और 7 रात
डेस्टिनेशन-तिरुवनंतपुरम, कन्याकुमारी, कोच्चि, कुमारकोम, रामेश्वरम, मदुरई
ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट
ट्रैवलिंग डेट- सितंबर से लेकर फरवरी 2022
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा
यात्रा शुरू होने का स्थान-जयपुर
पैकेज में मिलने वाली सुविधा
- रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा.
- हर जगह जानें आने के लिए कैब की सुविधा.
- फ्लाइट से ट्रैवल की सुविधा मिलेगी.
कितना लगेगा शुल्क
1. प्रति व्यक्ति दो लोगों को 67,165 रुपये चुकाने होंगे.
2. दो लोगों को 51,980 रुपये और 3 लोगों में 49,550 रुपये देने होंगे.
3. वहीं बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा.
4. टूर की आधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJA06 पर विजिट कर जानकारी लें.