Homeलखनऊमुख्यमंत्री योगी के इस योजना से उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को...

मुख्यमंत्री योगी के इस योजना से उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत,किसानों को भी मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बिजली बिल बकायदारों के लिए बुधवार को एकमुश्त समाधान योजना का घोषणा किया है. यह योजना 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक चलाई जाएगी. इस योजना का ऐलान उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यह योजना लागू की गई है. इस योजना में छोटे किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है. छोटे किसान और उपभोक्ताओं को सर चार्ज में 100 परसेंट का छूट दिया जाएगा.

इस ओटीएस स्कीम के तहत घरेलू बिजली-

पंखा (एलएमवी-1), वाणिज्यिक उपभोक्ता (एलएमवी-2) के दो किलोवाट भार तक के छोटे उपभोक्ताओं तथा निजी नलकूप (एलएमवी-5) के समस्त भार वाले उपभोक्ताओं को विद्युत सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही साथ छोटे किसानों और छोटे उपभोक्ताओं को 6 महीना किस्त के अंतर्गत बिजली बिल जमा करने का छूट मिलेगा. बड़े उपभोक्ताओं को सर चार्ज में 50% का छूट मिलेगा.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता कॉरपोरेशन की वेबसाइट से या एक्सईएन से और एसडीओ कार्यालय जाकर या ग्रामीण क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटरों पर ऑनलाइन विद्युत बिल जमा करा सकते हैं. ऊर्जा मंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी बिजली बिल बकायेदारों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है. ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जिन भी उपभोक्ताओं का बिजली बिल काफी समय से बकाया है वह इस एकमुश्त योजना का लाभ उठाकर अपना बिजली बिल एक ही बार में जमा कर सकते हैं. इस योजना के तहत उपभोक्ता अब आसानी से अपने बिजली बिल जमा कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular