मैनपुरी के गांव बीरमपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बंशीधर राजपूत के पुत्र अमित कुमार ने जिले के नाम रोशन किया है और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। अमित राजपूत ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2021 में 561वीं रैंक हासिल कर आईएएस पद पर चयन पाया है। अपनी सफलता से अमित कुमार बेहद खुश हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आईएएस अफसर बनकर उन्होंने अपनी मां रेखा देवी का सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा है की IAS बनकर मैंने अपनी मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
अमित की मां का 16 जनवरी 2021 को निधन हो गया था। मां का सपना था कि बेटा आईएएस बने। अमित ने मां के सपने को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत की। अमित ने आईएएस परीक्षा पास कर मां को श्रद्धांजलि दी है।
पांचवें प्रयास में पाई सफलता
अमित ने बताया कि उन्होंने यह सफलता पांचवें प्रयास में हासिल की है। अमित ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2005 में एटा से पास की थी।
जबकि 12वीं की परीक्षा शहर के श्री एकरसानंद इंटर कॉलेज से वर्ष 2007 में पास की। अमित ने वर्ष 2012 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
वर्ष 2015 से अमित ने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी। अमित की सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। अमित बंशीधर राजपूत के सबसे छोटा बेटे हैं।
अमित तीन भाई है। अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और स्वर्गीय मां के साथ अपने भाइयों को दिया है।
आपको बता दें कि उन्होंने कहा है कि मेरी मां कहती थी कि तू IAS अफसर जरूर बनना और मेरी मां के सपने पूरे करने के लिए मैंने इस परीक्षा को पास कर दिखाया है।