रेल यात्रियों की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ते हुए दिखाई दे रही है क्योंकि ट्रेनों के सुचारू संचालन पर एक बार फिर से आफत आती हुई दिखाई दे रही है. अंबाला और फिरोजपुर रेल डिवीजन के चाहने वालों और पिलखनी मार्ग तथा संभव राजपुरा के बीच सुधार कार्य किए जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
अंबाला डिविजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि रेल कार्यों के सुधार के लिए दोनों स्थानों पर करीब सात घंटे का ब्लाक लिया गया है। जिसके चलते एक व दो नवंबर को कई ट्रेनों को निरस्त रखा जायेगा तथा कुछ ट्रेनों को रूट बदल कर संचालित किया जायेगा।
इन ट्रेनों को दो दिन रखा जायेगा कैंसिल
– 04577 अंबाला छावनी-नंगल बांध दो दिन कैंसिल
– 04547 अंबाला छावनी-भटिंडा दो दिन कैंसिल
– 22429 दिल्ली-पठानकोट एक नवंबर को रद्द रहेगी
– 04531 अंबाला छावनी-धूरी एक नवंबर को रद्द रहेगी
– 06997 अंबाला छावनी-दौलतपुर एक व दो नवंबर को रद्द रहेगी.
– 04549 अंबाला छावनी-पटियाला एक नवंबर को रद्द रहेगी.
– 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल एक व दो नवंबर को रद्द रहेगी.
– 04690 जालंधर सिटी-अंबाला छावनी दो दिन रद्द रहेगी.
– 04548 भटिंडा-अंबाला छावनी दो दिन रद्द रहेगी.
– 04510 भटिंडा-अंबाला छावनी एक नवंबर को रद्द रहेगी.
– 04524 नंगल बांध-अंबाला छावनी दो दिन रद्द रहेगी.
– 04504 लुधियाना-अंबाला छावनी एक नवंबर को रद्द रहेगी.
– 22430 पठानकोट-दिल्ली एक नवंबर को रद्द रहेगी.
– 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर एक नवंबर को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को किया जायेगा डायवर्ट
-14617 बनमांखी-अमृतसर 31 अक्टूबर व एक नवंबर को चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते राजपुरा और सरहिंद में डायवर्ट किया जाएगा।
-14673 व 14649 जयनगर-अमृतसर को 31 अक्टूबर व एक नवंबर को चंडीगढ़-साहनेवाल होते हुए अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, मंडीगोविंद गढ़ और खन्ना के मार्ग पर चलेंगी.
-22317 सियालदह-जम्मू तवी को 31 अक्टूबर को चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा।
-12357 कोलकाता-अमृतसर को 31 अक्टूबर को चंडीगढ़-साहनेवाल डायवर्ट की जाएगी।
-14736 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अंबाला छावनी और भटिंडा के बीच रद्द रहेगी और भटिंडा से वापस होगी।