उत्तर प्रदेश में जिन भी लोगों को जॉब की तलाश है उनके लिए यह खबर बहुत ही खुशी देने वाली है। आपको अगर जॉब की तलाश है तो आप तीन अगस्त को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) पहुंचना चाहिए।
आपको बता दें कि वहां रोजगार मेला का आयोजन होना है और इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां रोजगार मेला में पहुंचेंगे और युवाओं का हौसला बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि स्टैंड लगभग 8000 युवाओं को नौकरी मिल सकती है और यहां पर युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले कार्यकाल से ही नियमित रोजगार मेला आयोजित करने पर जोर दे रहे हैं। गरोजगार युवाओं को चाहिए अपना बायोडाटा अपडेट कर लें और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटोकॉफी करा साक्षात्कार के लिए तैयार हो जाएं।
युवाओं का चयन करने के लिए बेंगलुरु, नई दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, पुणे, नोएडा, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर समेत विभिन्न शहरों की करीब 50 कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त, आईटीआई, डिप्लोमा, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी तकनीकी व गैर तकनीकी पदों के लिए अपनी योग्यतानुसार सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।