मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपी में व्यवसाय और व्यापार को बढ़ाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि उर्दू में बेरोजगारी खत्म हो इसके लिए भी प्रयास योगी सरकार कर रही है।
गोरखपुर आने वाले समय में इंडस्ट्रियल हब बनने के रूप में प्रतिष्ठित होने की दिशा में बढ़ चला है। योगी सरकार की मंशा के जैसा ही गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की कार्ययोजना और उसके मुताबिक जारी गतिविधियां इसकी तस्दीक करती हैं।
आपको बता दें कि गीता के वर्तमान औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से बीच में उद्योगों का जाल लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा। औद्योगिक विकास की गतिविधियों बढ़ाने के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी आकार लेने लगी है।
धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट
धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप इनमें सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल बताते हैं कि इस टाउनशिप को धुरियापार क्षेत्र के 18 ग्रामों में अधिसूचित 8,385 एकड़ भूमि के दायरे में बसाया जाएगा। इसके लिए मेसर्स आरईपीएल द्वारा तैयार किया जा रहा मास्टर प्लान अंतिम चरण में है।
फाइनल मास्टर प्लान के पूर्व प्री ड्राफ्ट का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष हो चुका है। फाइनल मास्टर प्लान में कुल क्षेत्रफल में 37.07 प्रतिशत क्षेत्र औद्योगिक, 20.05 प्रतिशत आवासीय, 13.39 प्रतिशत पीएसपी, 5.81 प्रतिशत व्यावसायिक, 14.50 प्रतिशत हरित-खुला क्षेत्र तथा 9.18 प्रतिशत सड़क और अन्य सुविधाओं के लिए प्रस्तावित किया जा रहा है।