Homeलखनऊयूपी की बेटी ने US में फहराया परचम, मनस्वी को मिला 'प्रेजिडेंट...

यूपी की बेटी ने US में फहराया परचम, मनस्वी को मिला ‘प्रेजिडेंट एजुकेशन अवॉर्ड’, राष्ट्रपति बाइडेन ने की तारीफ

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बेटी को अमेरिका में ‘प्रेजिडेंट एजुकेशन अवॉर्ड’ 2021 (President’s Education Awards) से नवाजा गया. मनस्वी राजेंद्र को न्यूयॉर्क में अवॉर्ड फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया.

व्हाइट हाउस से जारी पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बहराइच की रहने वाली मनस्वी की “लीडर्स ऑफ द फ्यूचर” कहकर सराहना की. मनस्वी राजेंद्र को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ‘प्रेजिडेंट एजुकेशन अवॉर्ड’ 2021 से सम्मानित किया है.

मनस्वी को ‘कोर्स ऑफ स्टडीज’ की पढ़ाई में शानदार शैक्षिक रिकॉर्ड के लिए “अवॉर्ड फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस” से सम्मानित किया गया है. मनस्वी राजेंद्र अमेरिका के न्यूयार्क शहर में रिकर हिल एलिमेंट्री स्कूल की छात्रा हैं.

व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए पत्र में मनस्वी को अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘लीडर्स ऑफ द फ्यूचर’ कहा है. मनस्वी के पिता अप्रितम राजेंद्र न्यूयार्क में सिटी बैंक के प्रेसिडेंट हैं और उनकी मां अमिता सिंह न्यूयार्क में ही बार्कलेज बैंक में वाइस प्रेसिडेंट हैं. जबकि मनस्वी के दादा-दादी व नाना-नानी बहराइच शहर में स्थित किसान पीजी कॉलेज से जुड़े रहे हैं.

मनस्वी की मां अमिता सिंह बहराइच में मशहूर किसान पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस पी. सिंह व समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मालती सिंह की बेटी हैं.

जबकि मनस्वी के पिता अप्रतिम राजेंद्र बहराइच के इसी किसान पीजी कॉलेज के पूर्व चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर व प्राचीन इतिहास विभाग के रिटायर्ड हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. सुधा सिंह के बेटे हैं. मनस्वी के माता-पिता वर्ष 2007 से ही अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular