Homeलखनऊयूपी के इन ऐतिहासिक स्थलों का सैर कराएगी इलेक्ट्रिक एसी बसें,जानिए क्या...

यूपी के इन ऐतिहासिक स्थलों का सैर कराएगी इलेक्ट्रिक एसी बसें,जानिए क्या होगा किराया

आपको अगर मेरठ के ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन करना है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत आसानी से आप मेरठ के कई ऐतिहासिक स्थलों का सैर कर सकते हैं। अब विभिन्न तरह के ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन करने के लिए आपको बार बार और 2 या बस नहीं बदलना पड़ेगा।

जी हां अब मेरठ में इलेक्ट्रिक बस के द्वारा आप भी दिन ऐतिहासिक स्थलों का आराम से सैर कर सकते हैं। बहुत ही जल्दी आ सुविधा शुरू होने वाली है जिसके माध्यम से आप आसानी से मेरठ के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का सैर आराम से कर पाएंगे।

लोहिया नगर से मिलेंगी सभी धार्मिक स्थलों के लिए बस
सिटी रोडवेज (city roadways) के एआरएम विपिन सक्सेना ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि लोहिया नगर से सभी रूटों के लिए बस का संचालन किया जाएगा।

हस्तिनापुर, सरधना, किला परीक्षितगढ़ के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है। आपको बता दें कि अब कैली के लिए ट्रायल के रूप में बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं रैपिड रेल का संचालन होने के बात गगोल धार्मिक स्थल के लिए भी बस का संचालन शुरू किया जाएगा।

महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित हैं बसे-

आपको बता दें कि महिलाओं के लिए यह इलेक्ट्रिक बस से काफी सुरक्षित और सुविधाजनक होगी। इन बसों में 5 सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं और साथ ही साथ कई तरह की और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

ये रहेगा बस का किराया-

सिटी रोडवेज के किराए की बात की जाए तो ₹10 से लेकर ₹50 तक इस बस का किराया निर्धारित किया गया है. भीषण गर्मी के बीच भी बस में सफर करते हुए आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा. ये बसें फुल एयर कंडीशनर हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular