Homeउत्तर प्रदेशयूपी के इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश,मौसम...

यूपी के इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने का जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और बारिश होने के कारण अब उत्तर प्रदेश के लोगों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ने लगी है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी मॉनसून सक्रिय है और अभी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही साथ ही साथ अगले कुछ दिनों तक बारिश होने का अनुमान है.

राज्य में भारी बारिश के कारण मकान और दीवार गिरने से लगातार हादसों की भी खबर सामने आ रही है. एक तरफ जहां हाथ से बड़े हैं वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि कई जगहों पर भारी बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों की परेशानियां भी काफी ज्यादा बढ़ने लगी है.

यूपी के 15 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुआनो नदी की बाढ़ के मद्देनजर इसके प्रभाव क्षेत्र में आने वाले नौ जिलों के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ राहत के पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. राहत आयुक्त कार्यालय से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कुआनो नदी गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

मुख्यमंत्री ने गोण्डा, बस्ती, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, बलिया, अयोध्या जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के सम्भावित खतरे को देखते हुए गांवों और शहरों में लोगों की सुरक्षा, बचाव एवं राहत के लिए व्यवस्थित इंतज़ाम कर लिए जाएं.

12 से ज्यादा जिलों के 1000 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित

राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त गोंडा, बहराइच, कुशीनगर, मऊ और सीतापुर में कुल 31 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. शनिवार तक लखीमपुर खीरी, कुशीनगर और मऊ के पांच गांव ही सैलाब से प्रभावित थे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular