Homeउत्तर प्रदेशयूपी के इन जिलों में शुरू होगी अग्निपथ भर्ती रैली, सेना ने...

यूपी के इन जिलों में शुरू होगी अग्निपथ भर्ती रैली, सेना ने जारी किया जरूरी दिशानिर्देश इसे जरूर पढ़ें

आगरा में भारतीय थल सेना की अग्निपथ रैली 20 सितंबर से जिले के कीठम क्षेत्र में स्तिथ आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हो जाएगी. अग्निपथ की रैली 10 अक्टूबर तक चलेगी.

तिथि वार भाग लेंगे जिलों के प्रतिभागी
20 सितंबर कासगंज, सहावर व पटिलायी, ललिलपुर तालवेट, माडावरा व पाली

21 सितंबर ललितपुर व मेहरोनी, झांसी, मोठ, धरौली, मौरानीपुर व गरौठा

22 सितंबर झांसी, जालौन व कालपी

23 सितंबर जालौन उरई, माधोगढ़ व कोंच, इटावा, ताखा व भरथना

24 सितंबर जसवंतनगर, सैफई, इटावा व चकरनगर, फिरोजाबाद, सिरसागंज

25 सितंबर फिरोजाबाद व शिकोहाबाद

26 सितंबर आगरा, बाह, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस, सिकंदराराऊ

27 सितंबर हाथरस व सादाबाद

28 सितंबर हाथरस, सासनी, मैनपुरी कुरावली, करहल, भोगांव

29 सितंबर मैनपुरी, किसनी व घिरोर

30 सितंबर एटा व जलेसर

1 अक्टूबर एटा, अलीगंज, अलीगढ़, खैर

2 अक्टूबर अलीगढ़़, गभाना व कोल

3 अक्टूबर अलीगढ़, अतरौली व इगलास

4 अक्टूबर मथुरा, छाता व गोवर्धन

5 अक्टूबर मथुरा, आगरा, खेरागढ़

6 अक्टूबर मथुरा, महावन, आगरा, एत्मादपुर

7 अक्टूबर मथुरा, मांट, आगरा, फतेहाबाद

8 अक्टूबर फिरोजाबाद, जसराना, आगरा, किरावली

9 अक्टूबर आगरा,

10 अक्टूबर सभी 12 जिलों के डुप्लीकेट पंजीकरण

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दस्तावेज
मैट्रिक प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, रिलेशन प्रमाण-पत्र, खेलकूद प्रमाण-पत्र, सिंगल बैंक खाता, आधार कार्ड और पैनकार्ड, 12वीं का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, अविवाहित प्रमाण-पत्र, एनसीसी प्रमाण-पत्र, एफिडेविट की तीन-तीन कापी, 20 पासपोर्ट साइज फोटो.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular