Homeउत्तर प्रदेशयूपी के इन शहरों में बढ़ गई सोने की कीमत, वहीं चांदी...

यूपी के इन शहरों में बढ़ गई सोने की कीमत, वहीं चांदी में भारी गिरावट, जानें क्या है नई रेट

देश में सोने-चांदी की लगातार बढ़ती कीमत से राहत मिली थी. परंतु एक बार फिर भारतीय सर्राफा बाजार ने बुधवार यानी 10 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं. कानपुर, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में सोने में बढ़ोतरी और चांदी में गिरावट दर्ज किया गया है. लखनऊ में सोने में मामूली बढ़त और चांदी की कीमत स्थिर रही. आगरा में सोना और चांदी दोनों में बढ़ोतरी देखी गई.

कानपुर में चांदी में गिरावट और सोने में बढ़ोतरी देखी गई. मंगलवार को चांदी 60500 प्रति किलो और सोना 52,450 प्रति दस ग्राम था. बुधवार को चांदी 60000 प्रति किलो हो गई. सोना 100 रुपये बढ़कर 52550 हो गया. मेरठ में सोने की कीमत बढ़ गई जबकि चांदी में गिरावट देखी गई. मंगलवार को सोना 52500 प्रति दस ग्राम और चांदी 60450 प्रति किलो पर था. बुधवार को सोना 52700 हो गया. चांदी 59300 हो गई है.

लखनऊ में सोना में मामूली बढ़त रही. चांदी की कीमत स्थिर रही. मंगलवार को सोना 52500 प्रति दस ग्राम पर था. चांदी 59700 प्रति किलो पर थी. बुधवार को सोने की कीमत 52550 प्रति दस ग्राम हो गई. चांदी 59700 प्रति किलो पर ही रही. आगरा में सोना और चांदी दोनों में बढ़ोतरी देखी गई. मंगलवार को सोना 52500 प्रति दस ग्राम था. चांदी 59000 प्रति किलो थी. बुधवार को सोना 52800 प्रति दस ग्राम हो गया. चांदी 1400 रुपये बढ़कर 60400 प्रति किलो हो गई. गोरखपुर में सोना में बढ़ोतरी और चांदी में गिरावट हुई. मंगलवार को सोना 52500 प्रति दस ग्राम था. चांदी 59000 प्रति किलो पर थी. बुधवार को सोना 52700 प्रति दस ग्राम हो गया. चांदी 58500 प्रति किलो हो गई.

बरेली में सोना में बढ़ोतरी और चांदी में गिरावट देखी गई. मंगलवार को सोना 52750 प्रति दस ग्राम और चांदी 59800 प्रति किलो थी. बुधवार को चांदी 59500 प्रति किलो और सोना 52800 प्रति दस ग्राम हो गया. सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है.

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है. लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है. दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है. आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है.

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular