रामगढ़ ताल की तरह इसी महीने राप्ती नदी में भी पर्यटक नौकायान का आनंद उठा सकेंगे. आपको बता दें कि राप्ती नदी में रामगढ़ ताल से कम रेट पर नौकायान संचालित किया जा रहा है.
मोटर बोट की सवारी के लिए 50 तो स्पीड बोट के लिए सौ रुपये देने होंगे। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए चित्रकूट की तरह राप्ती नदी के पुल के नीचे सीकड़ बांधी जाएगी। दो रेस्क्यू बोट पर्यटकों की मौजूदगी तक राप्ती नदी में रहेंगी। बिना लाइफ जैकेट किसी को भी नौका में नहीं बैठने दिया जाएगा।
पानी उतरते ही ले सकेंगे आनंद, रामगढ़ताल से सस्ती होगी सुविधा
राप्ती नदी के तट पर गुरु गोरक्षनाथ घाट और रामघाट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहले ही सुंदरीकरण किया जा चुका है। यहां रोजाना सुबह-शाम पर्यटक भी आते हैं। महानगर में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए नगर निगम ने गुरु गोरक्षनाथ और रामघाट पर नौकायन की शुरुआत की योजना बनायी थी। इसके लिए टेंडर जारी किया गया था। भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड को काम मिला है।
नदी में बनाया जाएगा प्लेटफार्म
फर्म के निदेशक अमर निषाद ने बताया कि राप्ती नदी में जलस्तर कम होते ही नौकायन की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। नदी में प्लेटफार्म बनाया जाएगा। शवदाह वाले घाट की तरफ ऊंचाई में होर्डिंग लगायी जाएगी। नदी में स्नान की जगह के तीन तरफ सीकड़ लगायी जाएगी ताकि किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो। चित्रकूट की तरह राप्ती पुल के नीचे सीकड़ लगायी जाएगी। कोई अनहोनी होने पर जनहानि रोकने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।
रस्सी का रोपवे बनेगा
गुरु गोरक्षनाथ घाट से रामघाट तक रस्सी का रोपवे बनाया जाएगा। नदी में पानी कम होने पर रोपवे के लिए पिलर बनाने का काम शुरू होगा। राप्ती तट पर बनाए गए कृत्रिम तालाब में पैडल बोट संचालित करने की योजना है। इसके साथ ही मंगलवार के अलावा रविवार को भी राप्ती आरती की शुरुआत होगी। फूड कोट, रेस्टोरेंट, बच्चों के लिए झूला, रिमोट कार आदि की भी व्यवस्था होगी।