Homeलखनऊयूपी के इस शहर में बीच गंगा में बनेगा फ्लोटिंग स्विमिंग पूल,तैरते...

यूपी के इस शहर में बीच गंगा में बनेगा फ्लोटिंग स्विमिंग पूल,तैरते स्विमिंग पूल पर होगा 7 चेंजिंग रूम

उत्तर प्रदेश के काशी नगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। भोले की नगरी काशी में नमो घाट के सामने फ्लोटिंग स्विमिंग पूल का स्थापना किया जाएगा। जुलाई के महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लोगों को इसकी सौगात दे देंगे।

वाराणसी स्मार्ट सिटी (Varanasi Smart City) ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. इस फ्लोटिंग स्विमिंग पूल में स्नान के साथ पर्यटक बीच गंगा के काशी के ऐतिहासिक घाटों का खूबसूरत नजारा भी देख सकेंगे। आपको बता दें कि बीच गंगा में फ्लोटिंग स्विमिंग पूल का निर्माण पर 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि नमो घाट के सामने गंगा में जेटी पर इस स्विमिंग पूल का निर्माण होगा जिसका नाम गंगा कुंड रहा गया है। आपको बता दें कि इस जेटी पर दो स्विमिंग पूल बनाया जाएंगे। इसकी गहराई 4 से 5 फीट होगी और इससे लोगों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

हर वक्त शुद्ध गंगा जल में स्नान कर सकेंगे भक्त-

श्रद्धालुओं के लिहाज से सुरक्षा मानकों का ख्याल भी इस तैरते स्विमिंग पूल में रखा गया है. पूल के निचले हिस्से में सुरक्षा के लिहाज से स्टेनलेस स्टील की जाली लगी होगी, जिस पर श्रद्धालुओं का पैर नहीं फिसलेगा।

आपको बता दें कि जाली के जरिए शुद्ध गंगाजल निरंतर पुल के नीचे से बहती रहेगी। जेटी पर बने तैरते स्विमिंग पूल के दोनों छोर पर रिलीफ बोट की व्यवस्था भी होगी।

तैरते स्विमिंग पूल पर होगा 7 चेंजिंग रूम-

इसके अलावा इस जेटी पर 7 चेंजिंग रूम होंगे, जिसमें 3 महिला,3 पुरूष के अलावा 1 वीआईपी चेंजिंग रूम होगा। सबसे बड़ी बात यह होगी कि यहां पर दिव्यांग लोग भी आसानी से अपने कपड़े चेंज कर सकेंगे और सुमिंग पूल का मजा ले सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular