फैन तो आपने बहुत सारे देखे होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसा शहर है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्यार में पागल होकर उसका मंदिर ही बनवा दिया है और उसमें रोज पूजा करता है. जी हां सही सुना आपने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर का निर्माण करा कर उसमें कई सारे लोग रोज आरती और पूजा करते हैं साथ ही साथ भोग भी लगाते हैं.
राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में ये मंदिर बना है. जिस दिन राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था, उसी दिन यानी 5 अगस्त 2020 को ही इसी गांव में योगी के मंदिर की नींव रखी गई थी. आपको बता दें कि इस मंदिर को बहुत ही प्यार से बनवाया गया है और रोजाना पूजा अर्चना की जाती है साथ ही साथ इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने दीपक भी जलाया जाता है.
लगातार दूसरी बार भारी बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. खास तौर पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर में रहने वाले युवा वर्ग के लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आइकन मानते हैं.
उनकी सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम सिटी अयोध्या में उनका एक ऐसा प्रशंसक और समर्थक भी है, जिसने उन्हें भगवान का दर्जा देते हुए उनका मंदिर बनवा दिया. अब इस मंदिर में रोज उनकी पूजा-अर्चना करता है. इतना ही नहीं यह भक्त खुद को सीएम योगी का प्रचारक बताते हुए उनके लिए गाने भी लिखता है और गाने भी गाता है.
रोजाना होती है पूजा-
सुनने में जरूर थोड़ा अटपटा सा लग रहा है, लेकिन यह सच है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बन चुका है और अब रोजाना उनकी प्रतिमा के सामने आरती और पूजा अर्चना की जा रही है.