Homeउत्तर प्रदेशयूपी के बिहारी जी मंदिर मे जल्द बनेगा कोरिडोर,मंदिर मे होंगी यह...

यूपी के बिहारी जी मंदिर मे जल्द बनेगा कोरिडोर,मंदिर मे होंगी यह व्यवस्थाऐ

बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंगला आरती के समय हुए दर्दनाक हादसे के दूसरे दिन रविवार रात प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे।

मंदिर का निरीक्षण किया और शयन भोग आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मन्दिर के जल्द कारिडोर बनेगा।

कैबिनेट मंत्री ने सेवायतों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना पर दुख जताया। कहा जब घटना की जानकारी हुई तो मुझे रात में नींद नहीं आई।

उन्होंने कहा, मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहा। आज भी पूरे दिन अधिकारियों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत की जानकारी लेता रहा। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर सरकार चिंतित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगतार संपर्क बनाए हुए हैं।

मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए जल्द ही करिडोर बनाया जाएगा। ये यमुना किनारे से शुरू होगा। इसमें एक साथ साठ से सत्तर हजार लोग दर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं चाहती है। बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन वर्ष में एक बार होने वाली बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गयी थी।

घटना जिस वक्त हुयी उस समय मंदिर परिसर में डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। घटना से पूरे प्रशासन और शासन की रातों की नींद उड़ गयी है।

बता दें कि रविवार दोपहर डीएम नवनीत चहल ने बिहारी जी मंदिर का दौरा किया था और चप्पे चप्पे की जानकारी ली थी। जिसके बाद वीआइपी ट्रिटमेंट को मंदिर में बंद कर दिया गया है।

अब नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं की एंट्री गेट संख्या दो और तीन से होगी। जबकि निकास गेट संख्या एक और चार से होगा। वीआईवी की एंट्री भी प्रोटोकाल के साथ गेट संख्या दो से ही होगी और गेट संख्या एक से बाहर निकलेंगे।

मंदिर में गेट संख्या पांच को केवल सेवायतों के लिए ही तय कर दिया है। इसी गेट से सेवायत प्रवेश कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular