Homeउत्तर प्रदेशयूपी में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए चलेगी ये स्पेशल बसें, जाने...

यूपी में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए चलेगी ये स्पेशल बसें, जाने कब तक मिलेगी यह सुविधा और क्या होगा रूट

19 अगस्त से राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ में अग्निवीर भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में बरेली मंडल के हजारों छात्र आएंगे और अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन डाला है.

अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए परिवहन निगम स्पेशल बसें चलाएगा। अधिकारियों ने बताया परीक्षा में 21-22 अगस्त को बरेली से 15657 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 29 अगस्त को पीलीभीत से 7761 और एक और दो सितंबर को बदायूं से 12117 पहुंचेंगे। सैटेलाइट और पुरानी रोडवेज बस स्टैंड पर एक एक टीम 24 घंटे तक तैनात रहेगी.

सवारियों की उपलब्धता के हिसाब से यह टीम बसों की व्यवस्था करेगी। क्रेन, स्टोर ट्रक और मैकेनिकल टीम तैयार रखेंगे। रोडवेज की ओर से नामित टीम में यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, सहायक यातायात निरीक्षक रजनीश कपूर और प्रमोद शर्मा की डयूटी लगाई गई है।

आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया बरेली की एक टीम फतेहगढ़ में रहेगी, जिससे अपने यहां के अभ्यर्थियों को वहां बस की कोई समस्या न हो।

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्तियां होगी। अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन ने बसों की सुविधाओं पर जोर दिया है। फर्रुखाबाद जनपद के लिए 10 बसें औरैया से मुहैया कराई जाएंगी।

दिल्ली, आगरा, झांसी, लखनऊ आदि लंबे रूट पर संचालित होने वाली बसों की संख्या कम नहीं की गई है। लोकल रूटों पर चलने वाली बसों को हटाकर भेजा जा रहा है। इन रूटों पर बसों के चक्कर बढ़ाए जा रहे। शुक्रवार से फतेहगढ़ कैंप में भर्ती शुरू होनी है। तकरीबन एक लाख 13 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular