October में 2 हफ्ते तक हुई बारिश के बाद अब आसमान साफ होने लगा है। राजधानी समेत प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही न के बराबर रही और चिलचिलाती धूप में गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहने के साथ तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।

प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के आसपास ही दर्ज हो रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अक्टूबर में हुई बारिश साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही थी। अब आसमान साफ रहेगा। मौसम में बदलाव की आशंका पर जेपी गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में तापमान में आमूल चूल परिवर्तन हो सकते हैं। दिन के तापमान में एक दो डिग्री बढ़ सकता है तो वहीं रात के तापमान में कमी आने के आसार हैं।

धूप निकलने के साथ ही राजधानी में खानपान से जुड़े पुराने कलेवर सामने आ रहे हैं। बारिश के जाने के बाद चौक के मक्खन मलाई की दुकाने और मूंगफली आदि की दुकान दिखने लगी है। दिन के समय तेज धूप न होने के कारण लोग भी खरीदारी पर बाहर निकल रहे हैं और और खुशनुमा मौसम के साथ पसंदीदा खानपान का स्वाद भी ले रहे हैं। वहीं रात के मौसम में तापमान में कमी होने के कारण कुछ सिहरन बढ़ गई है, ऐसे में दोपहिया वाहनों के चालक सादरी और सदर और विंडचीटर में नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ समेत प्रदेश भर में सोमवार से अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा। धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। हालंकि, एक सप्ताह में ठंड भी अपना एहसास कराने को तैयार है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।