उत्तर प्रदेश में अब बुजुर्गों को परेशान करने वालों की खैर नहीं है क्योंकि योगी सरकार ने बुजुर्गों को परेशान करने वालों को सजा देने के लिए एक नया नियम बनाया है।
ऐसे लोगों की समाज कल्याण विभाग के फील्ड रिस्पांस अफसर पुलिस के साथ मौके पर जाकर खबर लेंगे। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार की योजना के तहत बुजुर्गों का उत्पीड़न रोकने के लिए और उन्हें तरह से सहायता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
इस व्यवस्था के तहत पुलिस और समाज कल्याण विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे।
परेशानी हो तो डायल करें 14567 –
कोई भी परेशान बुजुर्ग एल्डर हेल्पलाइन के नम्बर 14567 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। हेल्पलाइन नंबर पर चेक बुजुर्गों से बात नहीं की जाएगी बल्कि समाज कल्याण विभाग के अफसर वहां जाएंगे और बुजुर्गों का समस्या समाधान करेंगे और उन्हें परेशान करने वालों की खबर भी लेंगे।
अगर किसी ने अभद्रता या मारपीट की है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों को लेकर कई तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन से मिले तथ्य
– प्रतिदिन करीब 900 मामले दर्ज हो रहे हैं। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर जैसे बड़े शहरों से शिकायतें ज्यादा
-इनमें से ज्यादातर पारिवारिक उत्पीड़न, पेंशन जारी न होने, पेंशन के लिए केवाईसी की दिक्कत, जमीन जायदाद के झगड़े के
-पारिवारिक उत्पीड़न में अधिकतर बुजुर्ग द्वारा सम्पत्ति का बंटवारा कर देने के बाद संतानों व रिश्तेदारों द्वारा आपस में झगड़ना और फिर बुजुर्ग को प्रताड़ित करना
-अगर बुजुर्ग पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते तो संतानों, रिश्तेदारों से लिखित में भविष्य में बुजुर्ग को परेशान न करने का आश्वासन लिया जाता है