Homeलखनऊयूपी में अब शिक्षक नहीं कर पाएंगे पढ़ाने में किसी भी तरह...

यूपी में अब शिक्षक नहीं कर पाएंगे पढ़ाने में किसी भी तरह की लापरवाही,गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए जल्द शुरू होगी यह योजना

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके ऊपर टास्क फोर्स के द्वारा निगरानी रखी जाएगी।

यूपी में बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के वास्ते और बच्चों की प्रतिस्पर्धा बनाने के लिए निपुण भारत अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में टीमों का गठन किया गया है।

तीन स्तरीय टीम का गठन करके जिला स्तर पर बच्चों के पढ़ाई पर निगरानी रखी जाएगी और साथ ही साथ शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देते हैं कि नहीं इस बात का भी खास ख्याल रखा जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक निपुण भारत योजना के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की भाषा व गणित विषय की नींव मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास जारी है।

इस मिशन के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा और साथ ही साथ बच्चों को व गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे सके इस बात के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।जिला स्तर पर डीएम व ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में टीमें गठित की जानी है।

बच्चों के पढ़ाई को लेकर सरकार बहुत ही ज्यादा सीरियस है और सरकार का कहना है कि बच्चे आने वाले समय का भविष्य है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की शिक्षा में सुधार किया जाए और बच्चों के पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular