उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है.लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत सूबे के 43 जिलों में दो-दो फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी है।
अब तो बता दे कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला फास्ट चार्जिंग स्टेशन खुल चुका है.यहां 50 मिनट में इलेक्ट्रिक कार या एसयूवी चार्ज हो जाएगी।
आने वाले समय में हर जिले के चार कोनों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। इंडियन ऑयल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
लखनऊ में फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन टाटा के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया गया है।
इंडियन ऑयल अधिकारियों के अनुसार वाहनों का दबाव ध्यान में रखते हुए यूपी के अन्य जिलों में चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल 120 चार्जिंग स्टेशन हैं, लेकिन इनकी क्षमता सिर्फ आठ किलोवाट है। ऐसे में इन स्टेशनों पर एक कार या एसयूवी चार्ज होने में सात से आठ घंटे लग जाता है।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत आशियाना में खुले फास्ट चार्जिंग स्टेशन की क्षमता 25 किलोवाट है।
फिलहाल 120 धीमी चार्जिंग के स्टेशन
मौजूदा समय आईओसी के यूपी-1 मुख्यालय के अन्तर्गत गोरखपुर मंडल में 23, वाराणसी मंडल में आठ, प्रयागराज में 31, लखनऊ में 31, कानपुर में 27 यानी कुल 120 धीमी चार्जिंग के स्टेशन बनाए गए हैं। समय ज्यादा लग रहा है इसलिए फिलहाल सफल नहीं हैं।