उत्तर प्रदेश के नोएडा में बहुत ही ज्यादा मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बहुत लंबे समय से किया जाने वाला इंतजार अब बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है।
यूपी के नोएडा में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए प्लॉट के लिए आवेदन करने वालों का किस्मत का फैसला 22 जुलाई को होगी। बता दे कि 176 लोगों ने यहां पर प्लॉट के लिए आवेदन किया है और सब की किस्मत का फैसला लकी ड्रॉ के माध्यम से कराया जाएगा।
जिसके बाद तय होगा कि 176 आवेदकों में से किसका नंबर आता है। या मेडिकल डिवाइस पार्क नॉर्थ इंडिया का पहला ऐसा पार किया है जिसे बनवाने के लिए खुद केंद्र सरकार के द्वारा 100 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।
वहीं सुविधाओं की बात करें तो पार्क में सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी बड़ी बड़ी मशीनें भी लगाई जाएंगी। वहीं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल उपकरणों का निर्माण करने के लिए मेडिटेक पार्क की DPR कलाम ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी (केआईएचटी) हैदराबाद बना रहा है।
कुल 350 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा पार्क
बता दें कि लंबे समय से बंद है मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्ड उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण रुक गया था और उसके पहले कोविड-19 के कारण देश का काम प्रभावित हुआ। वहीं अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो इस पार्क को सेक्टर-28 में कुल 350 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा। जिसमें कुल 200 प्लॉट होंगे। उन्होंने बताया कि पहले फेज में 110 हेक्टेयर जमीन पर 136 प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। जिसमें 1000 वर्गमीटर, 2000 और 4000 वर्गमीटर के प्लॉट आवंटित होंगे। जबकि दूसरे फेज में कुल 115 प्लॉट आवंटित करने की योजना है।