यूपी सरकार ने यूपी के लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। योगी सरकार ने यूपी के बिजली बिल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के बारे में फैसला लिया है।
यूपी सरकार ने शनिवार को बिजली की नई दरें जारी की है. सरकार ने 7 रुपए का स्लैब वापस ले लिया है। जारी किए गए नए रेट के अनुसार 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अब अधिकतम साढे ₹6 की दर होगी।
151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।शून्य से 100 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट की बिजली मिलेगी। घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी।
सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि सब शहरी घरेलू उपभोक्ता के लिए अधिकतम ₹7 के स्लैब को खत्म कर दिया गया है।
150 यूनिट तक ₹5 50 पैसे प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट
301 से 500 यूनिट तक ₹6 प्रति यूनिट
500 से ऊपर यूनिट पर ₹6.50 पैसे प्रति यूनिट
शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 के हिसाब से चार्ज होगा
यूपी के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें
100 यूनिट तक ₹3 35 पैसे प्रति यूनिट
101 से 150 यूनिट तक ₹3.35 पैसे प्रति यूनिट
151 से 300 तक ₹5 प्रति यूनिट
300 से ऊपर ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट
ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज होगा
ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओ से अभी तक 6rs अधिकतम देते थे अब वे 5.50rs से अधिक नहीं चुकाएंगे।
इसके साथ ही साथ नोएडा पॉवर कंपनी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा में दरों में 10 % की कटौती कर दी गई है।कंपनी पर सरप्लस निकल रहा था।5 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।