Homeउत्तर प्रदेशयूपी में पंहुचा रहस्यमयी बुखार,कई बच्चों की हुई मौत, जाने इसके लक्ष्ण

यूपी में पंहुचा रहस्यमयी बुखार,कई बच्चों की हुई मौत, जाने इसके लक्ष्ण

मौसम बदलते ही बीमारियों ने पांव फैला दिए हैं। कई जिलों में कोहराम मचाने वाले बुखार ने फतेहपुर में भी चार बच्चों की जान ले ली है। कई अब भी बीमार हैं। सुकेती गांव में पिछले दिनों दो बच्चों की सिरदर्द और बुखार के चलते मौत हो गई थी। वहीं सोमवार की रात और दो बच्चों की जान चली गई। लगातार गांव में हो रही मौतों की जानकारी पर मंगलवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम ने मरीजों की जांच की तो रिपोर्ट में टायफाइड की पुष्टि हुई।

बहुआ ब्लाक का सुकेती गांव जहां इन बीमारियों का प्रकोप है। वहां ज्यादातर घरों में मरीज चारपाई पकड़े हुए हैं। बता दें कि गांव के राजेश का (06) वर्षीय पुत्र दिलीप और रसीद का (10) वर्षीय पुत्र अनस पिछले पांच दिनों से सिरदर्द और बुखार से पीड़ित थे। परिजन उनका इलाज गांव के ही झोलाछाप से करा रहे थे। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ।

सोमवार की रात दोनों की इलाज के दौरान घर पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। इतना ही नहीं राजेश की ही (03) वर्षीय बेटी निशा भी इसी बीमारी से पीड़ित थी, जिससे उसकी 13 सितंबर को मौत हो गई थी। इसी तरह गांव के रोशनलाल के (06) वर्षीय पुत्र करन की बीमारी के ही चलते 11 सितंबर को मौत हो गई थी। गांव में लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में हैं। सोमवार को ग्राम प्रधान के पति हरिलाल लोधी की सूचना पर गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची।

जांच में निकला टायफाइड

बहुआ पीएचसी से पहुंची स्वास्थ्य टीम में डॉ. शिवानी गुप्ता, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. आरएन सिंह, आशीष व अमन पाण्डेय शामिल रहे। गांव में सोमवार को शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई। डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि 40 मरीजों को देखा गया है। 22 लोगों की ब्लड जांच की गई है। जांच रिपोर्ट में सभी में टायफाइड की पुष्टि हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular