Homeउत्तर प्रदेशयूपी में प्रदूषण के कारण लगातार बढ़ने लगी है समस्याएं, यूपी के...

यूपी में प्रदूषण के कारण लगातार बढ़ने लगी है समस्याएं, यूपी के यह शहर प्रदूषण के मामले में दिल्ली से भी आगे पहुंचे

यूपी में तेजी से प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है और अब प्रदूषण के मामले में यूपी दिल्ली से भी काफी ज्यादा आगे निकल चुका है। लगातार बढ़ने वाले प्रदूषण के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई तरह की बीमारियां बढ़ने लगी है जिसको लेकर अब लोगों की नजरों में काफी डर बैठ गया है।

आपको बता दें कि प्रदूषण के मामले में उत्तर प्रदेश में दिल्ली से भी आगे नोएडा और मेरठ पहुंच गए हैं और उसके बाद कानपुर लखनऊ और वाराणसी में भी प्रदूषण के कारण समस्याएं बढ़ रही है स्थिति अच्छी नहीं है। सरकार बढ़ते वाले प्रदूषण को देखते हुए लोगों के मन में भी डर देखने को मिल रहा है।

सुबह छह बजे नोएडा के सेक्‍टर 116 में एक्‍यूआई (एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स) 320 दर्ज किया गया है।

उधर, कानपुर में भी हवा का प्रदूषण खराब स्‍तर तक पहुंचा हुआ है। शाम को चार बजे के बाद से धूल के बेहद बारीक कणों की संख्या खतरनाक स्तर पर पहुंचने लगी है। सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शनिवार की सुबह छह बजे यहां के नेहरू नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 249 पाया गया। आइए जानें आज यानी शुक्रवार को सुबह छह बजे यूपी के प्रमुख शहरों लखनऊ, मेरठ, आगरा, बरेली, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर और प्रयागराज में क्‍या रही एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स की स्थिति।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 79 ठीक है
रोहता 83 ठीक है
संजय पैलेस 140 अच्छी नहीं है
आवास विकास कॉलोनी 76 ठीक है
शाहजहां गार्डेन 68 ठीक है
शास्त्रीपुरम 76 ठीक है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है
सरदार पटेल इंटर कॉलेज 147 अच्छी नहीं है
बरेली सिविल लाइंस 164 अच्‍छी नहीं है
राजेंद्र नगर 133 अच्छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 241 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 59 ठीक है
विभब नगर 70 ठीक है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 272 खराब है
लोनी 346 बहुत खराब है
संजय नगर 232 खराब है
वसुंधरा 251 खराब है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 206 खराब है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 194 अच्छी नहीं है
नॉलेज पार्क 5 280 खराब है
हापुड़ आनंद विहार 120 अच्छी नहीं है
झांसी शिवाजी नगर 119 अच्छी नहीं है
कानपुर किदवई नगर 142 अच्छी नहीं है
आईआईटी 52 ठीक है
कल्याणपुर 158 अच्छी नहीं है
नेहरू नगर 200 अच्छी नहीं है
खुर्जा कालिंदी कुंज 153 अच्छी नहीं है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 140 अच्छी नहीं है
सेंट्रल स्कूल 142 अच्छी नहीं है
गोमती नगर 141 अच्छी नहीं है
कुकरैल 137 अच्छी नहीं है
लालबाग 180 अच्छी नहीं है
तालकटोरा 220 खराब है
मेरठ गंगा नगर 178 अच्छी नहीं है
जय भीम नगर 163 अच्छी नहीं है
पल्लवपुरम 175 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 97 ठीक है
इको हर्बल पार्क 122 अच्छी नहीं है
रोजगार कार्यालय 121 अच्छी नहीं है
जिगर कॉलोनी 131 अच्छी नहीं है
कांशीराम नगर 120 अच्छी नहीं है
लाजपत नगर डाटा नहीं है
ट्रांसपोर्ट नगर 114 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 190 अच्छी नहीं है
नोएडा सेक्टर 125 255 खराब है
सेक्टर 62 213 खराब है
सेक्टर 1 230 खराब है
सेक्टर 116 307 बहुत खराब है
प्रयागराज झूंसी 164 अच्छी नहीं है
मोतीलाल नेहरू एनआईटी 110 अच्छी नहीं है
नगर निगम 168 अच्छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 149 अच्छी नहीं है
भेलपुर 167 अच्छी नहीं है
बीएचयू 117 अच्छी नहीं है
मलदहिया 206 खराब है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 83 ठीक है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular