noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और इसके कारण यातायात का दबाव भी बढ़ रहा है. आपको बता दें कि आने वाले समय में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य पूरा हो जाने से इस पर जाम की समस्या देखने को मिल सकती है और इस जाम की समस्या से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दिया.
2000 करोड़ रुपये आएगा खर्च-
आपको बता दें कि noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो हजार करोड़ रुपए की लागत से एक नया एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. यह देश का पहला डबल डेकर एक्सप्रेस वे होगा. एलिवेटेड एक्सप्रेसवे को 6 लेन या आठ लेन का बनाया जाएगा और अभी इसका निर्माण होना बाकी है.
कई शहरों के लोगों को मिलेगी कनेक्टिविटी
इस एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे को दिल्ली की तरफ से आने वाले चिल्ला रेग्यूलेटर पर प्रस्तावित चिल्ला फ्लाईओवर को महामाया के पास जोड़ा जाएगा। एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे पर डीएनडी, चिल्ला, कालिंदी कुंज की ओर से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आगरा व लखनऊ की ओर से आने जाने वाले वाहनों को सीधे यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी मिलेगी।
एनएचएआइ का मिल रहा मार्गदर्शन
नया एलिवेटेड एक्सपेस-वे तैयार करने में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से मार्गदर्शन मिल रहा है। जिस जगह से एलिवेेटेड एक्सप्रेस-वे को शुरू किया जाएगा और चिल्ला एलिवेटेड से जोड़ा जाएगा, वहां से थोड़ी ही दूर पर कालिंदी कुंज के आगे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का लूप उतर चढ़ रहा है। ऐसे में यहां से भी जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत अन्य शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।