Homeगोरखपुरयूपी में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में घुसा पानी,गलियों...

यूपी में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में घुसा पानी,गलियों में घुसा पानी,जाने ताजा अपडेट

मंदिरों और घाटों के शहर काशी में गंगा नदी का उफान जारी है. गंगा नदी का जलस्तर हर घंटे बढ़ रहा है. काशीवासियों को मां गंगा अब डराने लगी हैं. वाराणसी में गंगा की उफनाई लहरें रविवार की शाम को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रवेश कर गईं. जलासेन पथ के रास्ते धाम में गंगा की लहरें घुसने के बाद पूरा रैंप पानी में डूब गया. दूसरी तरफ गंगा ने अस्सी घाट को पूरी तरह से डूबो दिया है. वरुणा कॉरिडोर पूरी तरह डूब चुका है. तटवर्ती करीब दर्जनभर मोहल्ले में लोग राहत शिविर में शरण लिये हैं. ढाब व गोमती के पास के इलाकों में सैकड़ों एकड़ फसलें डूब गईं हैं.

370,02 हेक्टेयर फसल प्रभावित
वर्तमान में अस्सी से नगवां वाली सड़क पर नावें चल रही हैं. गंगा में आई बाढ़ से करीब दो लाख लोगों पर असर पड़ेगा. अभी तक काशी में बाढ़ से करीब 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. 10 हजार से ज्यादा लोग अपने घर को छोड़कर जा चुके हैं. वाराणसी शहर के 20 वार्ड और जिले के 104 गांव बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7048 बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविरों में और रिश्तेदारों के यहां घरों पर विस्थापित किया गया है. बाढ़ के पानी से जिले में 370,02 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है.

1000 से ज्यादा दुकानें जलमग्न
केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा में बढ़ाव की रफ्तार एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा बनी हुई है. जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. गंगा में बाढ़ की वजह से प्रशासन ने नाव चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में नाविक समाज के लोग खाली बैठे हैं. घाट के किनारे दुकान लगाने वाले चुनरी, प्रसाद, फूलमाला बेचने वाले करीब एक हजार से ज्यादा दुकानें गंगा में जलमग्न हो गई हैं.

नाव से ले जा रहे लाश
वाराणसी में सबसे ज्यादा दिक्कत शवदाह में हो रही है. वाराणसी के मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर शव को ले जाने के लिए नाव बुक करना पड़ रहा है. लकड़ियां भी पानी की वजह से गीली हो गई हैं. शवदाह में काफी समय लग रहा है. मणिकर्णिका के कालू डोम ने बताया कि कई साल के बाद गंगा में इतना पानी बढ़ा है. दाह संस्कार की लकड़ियों को काफी ऊंचाई पर रखवाया गया है लेकिन पानी वहां भी पहुंच गया है. इस वजह से लकड़ियां गीली हो गई हैं.

गर्दन तक चढ़ चुका है पानी
भोले भगवान की राजधानी काशी में अब मां गंगा अपना वीभत्स रूप दिखाने को तैयार हो चुकी हैं. गंगा के बढ़ाव की वजह से सहायक नदियां वरुणा के बढ़ाव की वजह से पानी अब वरुणा के किनारे बसे मकानों और कॉलोनियों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ की वजह से सामने घाट, मारुति नगर, सीर गोवर्धनपुर के पीछे की कॉलोनीज में कहीं कमर भर और कहीं गर्दन तक पानी चढ़ गया है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular