Homeलखनऊयोगी सरकार का बड़ा फैसला:इस साल 15 अगस्त को सरकारी और गैर...

योगी सरकार का बड़ा फैसला:इस साल 15 अगस्त को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नहीं रहेगी छुट्टी,जाने वजह

इस साल 15 अगस्त पर उत्तर प्रदेश के सरकारी या गैर सरकारी किसी भी विभाग में छुट्टी नहीं दी जाएगी।आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त के दिन स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी सरकारी गैर सरकारी किसी भी संस्थान को बंद नहीं रखा जाएगा।

बता दें, 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत महोत्सव पर
आयोजित इस बार का स्वतंत्रता दिवस विशेष है. इस बार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा फहराना है।

इसलिए जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने तरीके से इस स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े हैं और इस दौरान सभी घर कार्यालय आदि पर हमारे देश की आन बान शान तिरंगा झंडा लगाने में मदद करें। 25 साल बाद ऐसा मौका है इसलिए हम चाहते हैं कि इस चीज को पूरी दुनिया देखे।

मुख्य सचिव ने स्वयंसेवी सगठनों से की अपील-

इस अविस्मरणीय अवसर पर कोई छुट्टी मनाने न जाए. स्वतंत्रता सप्ताह पर्व महज एक सरकारी कार्यक्रम न रहे, बल्कि हर एक नागरिक का कार्यक्रम बने. पूरे सात दिन तक उत्सव का माहौल हो. मुख्य सचिव ने स्वयंसेवी सगठनों से अपील की है कि ऐसे सामाजिक संगठन वर्षों से जनता के बीच में सेवा कार्य कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल 15 अगस्त को पूरा उत्तर प्रदेश तिरंगा झंडा से सजा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular