Homeउत्तर प्रदेशराजधानी लखनऊ से यूपी के कई शहरों के लिए चलेगी एक्स्ट्रा बसें,यहां...

राजधानी लखनऊ से यूपी के कई शहरों के लिए चलेगी एक्स्ट्रा बसें,यहां देखें रूट और किराया

राजधानी लखनऊ के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण 2 सितंबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के रद्द होने के कारण भी रोडवेज बसें चलाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो।

यह बसें आलमबाग बस टर्मिलन से चलाई जाएगी। यात्रियों को यहां से आगरा, दिल्ली, झांसी, मथुरा व मेरठ और गोरखपुर के अलावा जिन रूटों के ज्यादा यात्री होंगे उन्हें एक्स्ट्रा बसों से भेजा जाएगा। इन बसों में यात्रियों online के अलावा टिकट काउंटर से तत्काल में सीटों की बुकिंग करा सकते है।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने कहा कि रेलवे की ओर कैंसिल की ट्रेनों की सूचना आने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए एक्स्ट्रा बसें चलाने का फैसला लिया गया है। यात्रियों की मांग पर छोटी दूरी के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन आलमबाग बस टर्मिनल से होगा।

वहीं बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर के लिए बसें कैसरबाग बस अड्डे पर मिलेंगी। अतिरिक्त बसों के संचालन को रविवार को डिपो के सभी अफसरों को दिशा-निर्देश भेज दिया गया है।

राजधानी लखनऊ में एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड तथा आलमबाग आजाद नगर को जोड़ने वाला पकरी का पुल चौड़ा होगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता मनीष वर्मा ने 18 अगस्त को स्मारक समिति को पत्र लिखकर पुल चौड़ा करने के लिए एनओसी मांगी है। लोक निर्माण विभाग ने इसे चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके चौड़ा होने से एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, आशियाना और आलमबाग क्षेत्र के करीब डेढ़ लाख लोगों को फायदा होगा। यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular