भगवान श्री राम का जन्मस्थान अयोध्या में रामभक्तों का जमावड़ा आए दिन देखा जाता है. यहां भक्त हर वक़्त अनेकों स्थान से पहुँचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या से भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट तक की बस सेवा अब शुरू हो गई है. बीते दिनों अयोध्या और रुदौली विधायक ने वातानुकूलित बस को रामनगरी के अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस योजना से लोग खुश हैं और इसे वरदान के रूप में भी देखा जा रहा है. दरअसल, राम जन्म भूमि से चित्रकूट के लिए अब तक सीधी बस नहीं मिलती थी.
बहरहाल, भगवान राम की तपोस्थली जाने के लिए सीधी बस सेवा अयोध्या के संत-महंतों के साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी सौगात है. अयोध्या से चित्रकूट जाने के लिए श्रीराम अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन से सुबह 9:00 बजे बस रवाना होगी. इसका किराया 570 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
जल्द ही शुरू होगा अयोध्या से मथुरा का सफर
अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि जल्द ही मथुरा के लिए भी अयोध्या से सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. चित्रकूट के लिए बस सेवा शुभारंभ किए जाने पर अयोध्या विधायक ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया.
अयोध्या को विश्व की सर्वोत्तम नगरी बनाने पर फोकस
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन स्वरूप देश के धार्मिक स्थानों को बेहतर कनेक्टिव से जोड़ा जा रहा है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. आगे बात करते हुआ बताया कि निश्चित तौर पर अयोध्या विश्व की सबसे सर्वोत्तम नगरी बनेगी. ऐसे में यहां से कनेक्टिविटी के लिए सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और रेलवे मार्ग सभी तरीके जोड़ने का काम केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है