त्योहारी सीजन में वेटिंग की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है और साथ ही साथ नो रूम की समस्या भी बढ़ गई है. लोगों की परेशानियां इस त्योहारी सीजन में काफी ज्यादा बढ़ गई है और लोग त्योहार के मौसम में अपने घर आने जाने में परेशान हो रहे हैं.
रेलवे लोगों के इस परेशानियों को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए 5 जोड़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है.
रेलवे द्वारा या सूचना दिया गया है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाया जायेगा। इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इन ट्रेनों में सफर करने के दौरान आपको कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हर सप्ताह में 2 दिन चलाया जाएगा.
विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हर सोमवार और बुधवार को चलाया जाएगा.
यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ , चन्दौसी एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.आपको बता दें कि रेलवे यह ट्रेन लोगों की परेशानियों को देखते हुए चला रहा है ताकि त्यौहारी सीजन में लोग अपने घर आ जा सके.