Homeउत्तर प्रदेशरेलवे के सफर करते समय रेल पुलिस नहीं चेक कर सकती...

रेलवे के सफर करते समय रेल पुलिस नहीं चेक कर सकती आपका टिकट, जानिए नए टिकट चेकिंग रूल्स के बारे मे

भारत में ट्रेन के सफर को सबसे आसान सफर माना जाता है. लोग अक्सर बसों के बजाय ट्रेन में सफर करना ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं. अपनी छोटी छोटी यात्राओं के लिए भी लोग ट्रेन का सफर सुविधाजनक मानते हैं. आपने भी ट्रेन का सफर जरूर किया होगा. आपको भी ट्रेन के टिकट चेकिंग रूल्स के बारे में जरूर पता होगा. आपको ट्रेन के टिकट चेकिंग रूल्स के बारे में नहीं पता है तो हम आपको बताते हैं इस नियम के बारे में विस्तार से-
ऐसा देखा होगा की चलती ट्रेन में या फिर स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा टिकट चेक कर किया जा रहा होगा, आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी की यह नियमों के खिलाफ है. टिकट चेक करने का अधिकार केवल और केवल TTE के पास ही है. केवल टीटीई ही यात्रियों का टिकट चेक कर सकता है.

माना लगाने का अधिकार सिर्फ टीटी के पास –

अगर कोई बिना टिकट का ट्रेन में चढ़ जाता है तो उसे जुर्माना लगाने की पावर सिर्फ टिकट चेकिंग स्टाफ के पास ही है. अगर जल्दबाजी में टिकट लेना भूल गए हैं तो TTE से बात करें और अधिकृत टिकट बनवा लें. आए दिन यह देखने को मिलता है कि कई बार RPF के पुलिसकर्मी आपका टिकट चेक करने लगते हैं और टिकट ना होने पर धमकाने और पैसे एठने जैसी घटना सामने आती रहती है.

अगर आपके साथ भी ऐसी कोई घटना होती है तो डरकर पैसे देने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले TTE की मदद से एक अधिकृत टिकट बनवा लें और इस घटना की शिकायत उसके वरिष्ठ अधिकारी से करें. रेलवे के नियम के अनुसार अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पकड़ा गया तो उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे सस्पेंड तक किया जा सकता है. केवल मजिस्‍ट्रेट छापे के दौरान ही पुलिस टिकट चेक करने में मदद कर सकती है. लेकिन, उस दौरान भी जुर्माना लगाने का अधिकार पुलिस के पास नहीं है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular