लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया गया है। जिससे उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दो अक्तूबर से पांच नवंबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों में चारबाग, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री 10 रुपये के स्थान पर 30 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। जिससे जरूरी व्यक्ति ही प्लेटफार्म पर पहुंचे।
डीआरएम एके सपरा सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि यात्री सुविधा के तहत प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है। आपको बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। ₹10 वाला प्लेटफार्म टिकट आज से ₹30 में मिलेगा और रेलवे के इस फैसले के बाद आम यात्रियों को काफी बड़ा झटका लगने वाला है।