Homeउत्तर प्रदेशरेलवे ने कई ट्रेनों का बदला रूट, रुक-रुक कर चलाई जाएगी यह...

रेलवे ने कई ट्रेनों का बदला रूट, रुक-रुक कर चलाई जाएगी यह ट्रेने,यहां देखे लिस्ट

कंसपुर गुगौली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियों को स्टेशनों पर रोका जाएगा। कई ट्रेनें प्रयागराज मलवां व प्रयागराज कुरस्ती कलां के बीच रोक-रोक कर चलाई जाएंगी।

ट्रेन नंबर 15483 अलीपुर द्वार जंक्शन-दिल्ली 27 व 30 अगस्त, दो, तीन सितंबर को 80 मिनट रोक कर चलाई जाएंगी। 15 को 1.10 घंटे और 16, 18 सितंबर को 50 मिनट ठहराव के बाद आगे जाएंगी।

गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मू तवी 27, 29 अगस्त व तीन सितंबर को 80 मिनट और 15 सितंबर को 1.10 घंटे रोकी जाएगी।

17 सितंबर को 50 मिनट रोककर रवाना की जाएगी।

18309 सम्बलपुर-जम्मू तवी 28, 30 अगस्त व दो सितंबर को 80 मिनट, जबकि 16 व 18 सितंबर को 50 मिनट रुकेगी। 12311 हावड़ा -कालका प्रयागराज-कुरस्ती कलां के बीच 27, 30 अगस्त को व दो, तीन, 15 सितंबर को रोककर चलेगी।

साढ़े तीन घंटे बंद रहेगी ऑनलाइन सेवा

28 अगस्त की आधी रात से रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग, हेल्प लाइन नंबर, आरक्षण की जानकारी व सुविधाएं करीब साढ़े तीन घंटे तक बंद रहेंगी।

ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहने से 139 नंबर से भी ट्रेन संबंधी कोई जानकारी नहीं मिल सकेगी।

सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव,

तकनीकी सुधार के लिए रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) अस्थायी तौर पर साढ़े तीन घंटे बंद रहेगा। रविवार रात 1145 बजे से 29 अगस्त की भोर 315 बजे तक यह काम नहीं करेगा। इस दौरान रेलवे संबंधी सभी तरह की कंप्यूटरीकृत पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी।

आईवीआरएस-टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी यात्री नहीं पा सकेंगे। ना तो यात्रा टिकट जारी होंगे और न ही टिकट निरस्त होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular