Homeगोरखपुररेलवे ने किया बड़ा ऐलान , देश में2024 तक चलेंगी 102 वन्दे...

रेलवे ने किया बड़ा ऐलान , देश में2024 तक चलेंगी 102 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

रेलवे ने 58 नए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बनाने के लिए एक टेंडर जारी कर दिया है. ये ट्रेनें प्राईवेट कम्पनी टेंडर पाने के बाद अपने निवेश से बनवाएंगी लेकिन इसके बनाने का काम रेलवे की ही तीनों कोच फैक्टरियों रायबरेली, कपूरथला और आईसीएफ़ चेन्नई में ही होगा.

44 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनाने का टेंडर पहले ही रेलवे ने दे दिया है. 2,211 करोड़ रूपए का यह टेंडर मेधा सर्वो ड्राइवज़ नाम की कंपनी को मिला था. 44 ट्रेनों में हर ट्रेन सेट में टोटल 16 डिब्बे बनाये जायेगे . मतलब इस टेंडर मे सभी ट्रेनों को मिलाकर कुल 704 डिब्बे बनाये जायेगे.

अगस्त 23 तक तैयार हो जाएंगे 75 वन्दे भारत ट्रेन –
रेल मंत्रालय के अधिकारियोंने बताया की 75 ट्रेनों का उत्पादन 15 अगस्त 2023 तक कर लिया जाएगा. 2024 तक 102 वंदे भारत एक्सप्रेस देश के कोने कोने को जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे के ट्रैक पर चला दी जाएंगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे को दे रखा है निर्देश –
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से 15 अगस्त 2021 को 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस 15 अगस्त 2023 तक चलाने का ऐलान किया था.

रेलवे ने 2024 तक 102 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारने का टारगेट निर्धारित किया है. इस टार्गेट को पूरा करने के लिए सभी 102 ट्रेनों के लिए टेंडरिंग का काम शुरू हो चुका है. इनमें से 44 ट्रेनों का टेंडर जनवरी में ही दिया जा चुका है.

टेंडर पाने वाली प्राइवेट कम्पनी मेधा सर्वो ड्राइवज़ रेलवे की तीनों कोच फैक्टरियों के साथ मिलकर इन ट्रेन सेटों के निर्माण कर रही है.

उम्मीद है की रेलवे जल्द से जल्द अपना टारगेट पूरा कर लेगा और वन्दे भारत एक्सप्रेस को चला देगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular