सहारनपुर मुरादाबाद और देहरादून लक्सर के बीच नॉन इंटर कॉलिंग का काम शुरू किया गया है. यह काम 25 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक चलेगा. नॉन इंटर कॉलिंग का काम चलने के कारण 3 दिन हेमकुंड एक्सप्रेस के साथ-साथ 12 ट्रेनें रद्द रहेंगे. कई ट्रेनों का रास्ता भी बदल दिया गया है. नॉन इंटर कॉलेज काम के कारण कई ट्रेनें रद्द है और रास्ता बदल दिया गया है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इससे रेलवे को भी करोड़ों का नुकसान होगा.
4 नवंबर को दिवाली है इसके पहले रेलवे ने सहारनपुर मुरादाबाद और देहरादून लश्कर के बीच नॉन इंटर कॉलिंग का काम जल्द से जल्द पूरा कराने का फैसला लिया है.
यात्रियों का कहना है कि दिसंबर से फरवरी के बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कोहरे के कारण रद्द कर दी गई है. उस समय यह काम आसानी से किया जा सकता था लेकिन त्योहार के समय ट्रेन को रद्द करने के कारण परेशानियां ज्यादा बढ़ गई है.रेलवे 25 से 29 अक्टूबर तक कई रूटों की ट्रेनें रद्द किया है. रेलवे के अफसरों ने कहा कि दिवाली से पहले नॉन इंटर कॉलिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-04664 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
-04663 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
-04610 श्रीवैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
-04609 ऋषिकेश-श्रीवैष्णों देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
-02237 वारणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
-02237 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
-04717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक
-04718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 26 से 29 अक्टूबर तक
-04310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 26 से 27 अक्टूबर
-04309 उज्जैवन-देहरादून एक्सप्रेस 27 से 28 अक्टूबर
-04318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को
-04317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को