Homeलखनऊरेलवे लाया है युवाओं के लिए सुनहरा मौका,1664 स्लॉट पर भर्ती करेगा...

रेलवे लाया है युवाओं के लिए सुनहरा मौका,1664 स्लॉट पर भर्ती करेगा रेलवे

जो भी युवा रोजगार की तलाश में है उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. प्रधानमंत्री की महत्वाकांशी योजना स्किल इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में अप्रेंटिस के लिए लगभग 1664 स्लॉट के लिए आवेदन माँगा है.रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने 2021-22 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अपरेंटिस के इन पदों के लिए आपको परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. मेरिट के आधार पर इन युवाओं का चयन किया जाएगा. दसवीं पास करने के बाद आईटीआई करने वाले युवाओं को रेलवे अपरेंटिस के बारे में एक सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है. जो भी इसमें नौकरी करना चाहते हैं वह RRC की वेबसाइट पर 1 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे हर साल इंटर्नशिप के जरिए युवाओं को रोजगार का मौका देता है. स्किल इंडिया मिशन के तहत एक साल के लगभग अप्रेंटिस कराना है। तकनीकी सिखाने के साथ-साथ युवाओं को आईटीआई करने के बाद दक्ष बनाना रेलवे का लक्ष्य है. इसके तहत रेलवे हर महीने युवाओं को इस स्टॉपड देगा और इंटर्नशिप का मौका देगा. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जो लोग इसमें इंटर्नशिप करेंगे उन्हें आनेवाली बहाली मे 20% आरक्षण दिया जाएगा. एक्ट अप्रेंटिस के तहत प्रयागराज मंडल में 703, झांसी मंडल में 480, आगरा मंडल में 296 और झांसी कारखाना में 185 स्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इन ट्रेड के लिए मांगे गए आवेदन-

वाइल्डर, फिटर, आईटी, मीडिया मैनेजमेंट, प्लंबर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, अर्मेचर वाइंडर, क्रेन, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिीशियन, मल्टीमीडिया एंड वेब पेज डिजाइनर।
इन सभी पदों पर अभ्यर्थी 1 नवंबर से आवेदन कर सकते है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular