भारतीय रेलवे के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह की खास प्रयत्न किए जाते हैं। समय-समय पर ट्रेनों के कोचों में बढ़ोतरी की जाती है और साथ ही साथ ट्रेनों के रूट में भी विस्तार किया जाता है।
रेलवे ने यात्रियों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।खासकर उनके लिए जो प्रयागराज से राजस्थान के रूट पर सफर करना चाहते हैं। जल्द ही उन्हें जयपुर होते हुए बीकानेर तक जाने के लिए एक सीधी ट्रेन की सौगात मिलने वाली है।
आपको बता दें कि प्रयागराज से बैठने के बाद रेल यात्री सीधे बीकानेर तक जा सकेंगे। आपको बता दें कि अभी तक यह ट्रेन प्रयागराज से जयपुर तक चलाई जा रही थी लेकिन अभी आज ट्रेन जल्द ही बीकानेर तक चलाई जाएगी। आपको बता दें कि इसके विस्तार के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लग गया बीकानेर तक का बोर्ड : 12403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस प्रयागराज से रात में 11.10 बजे जंक्शन से जयपुर के लिए रवाना होती है। लंबी दूरी की ट्रेन यात्रियों के बीच काफी पसंद की जाती है और प्रतिदिन इस ट्रेन की सभी सीट फुल रहती है। 24 मई 2022 को ही रेलवे ने इस ट्रेन का विस्तार बीकानेर तक किए जाने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में प्रयागराज से बीकानेर तक का बोर्ड लगा दिया गया है।
जयपुर से बीकानेर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में होता है : प्रयागराज से जयपुर तक जयपुर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12403 के रूप में संचालित होती है। जयपुर पहुंचने के बाद बीकानेर तक इसका संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में होता है और इस ट्रेन का नंबर भी बदल जाता है जयपुर से बीकानेर तक यह गाड़ी संख्या 04704 के रूप में पहचानी जाती है।
काफी समय से प्रयागराज जयपुर एक्सप्रेस को बीकानेर तक विस्तारित करने की मांग की जा रही थी। आपको बता दें कि रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है कि अब प्रयागराज से जयपुर तक चलने वाली ट्रेन बीकानेर तक जाएगी जिससे रेल यात्री आसानी से सफर कर पाएंगे।