उत्तर रेलवे के प्रयागराज-प्रतापगढ़ रूट पर दयालपुर हाल्ट है। इस हाल्ट स्टेशन पर एक बार फिर से ट्रेन चलाई जाएगी।
दयालपुर हाल्ट पर ट्रेनों के स्टापेज की समय सीमा दो महीने के लिए बढ़ा दी गई है। इसके पहले इस हाल्ट पर 8 फरवरी से 8 जुलाई तक ट्रेन का स्टॉपेज कराने का आदेश जारी किया गया है।
अब उसी क्रम में इस आदेश को विस्तारित करते हुए आठ सितंबर तक गाड़ी नंबर 04381/82 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट को रुकने का आदेश जारी हुआ है।
6 महीने का ट्रायल खत्म :
8 फरवरी 2022 से 6 महीने के लिए दयालपुर हाल्ट को ट्रायल के आधार पर चलाया गया था। इन 6 महीनों में दयालपुर हाल्ट पर हाल्ट स्टेशन के मानक की सुविधाएं स्थापित की जानी थी। बता दें कि यहां पर आमदनी का भी आकलन किया गया। 9 सितंबर तक आप यहां ट्रेनों का स्टॉपेज होगा।
16 वर्षों तक बंद रहा स्टेशन
दयालपुर हाल्ट स्टेशन 2005 में कम आमदनी के कारण बंद कर दिया गया था। आपको बता दें कि यहां पर ट्रेन रुकने से वहां के स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलता है और साथ ही साथ वह आसानी से ट्रेन भी पकड़ पाते हैं।