Homeलखनऊरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी:लखनऊ से सीतापुर के रास्ते दिल्ली तक चलेगी...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी:लखनऊ से सीतापुर के रास्ते दिल्ली तक चलेगी नई ट्रेन,जल्द पूरा होगा नए रेल रूट का कार्य

कोविड-19 के कारण रेल यात्रा बंद कर दी गई थी,लेकिन एक बार फिर से जब रेल यात्रा शुरू कर दी गई तब रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए हर समय लगातार प्रयत्न किया है। आपको बता दें कि रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए रेलवे एक्स्ट्रा कोच लगा रहा है, तो वहीं कई तरह की नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लोग बहुत ही जल्द लखनऊ से सीतापुर के रास्ते दिल्ली का सफर कर पाएंगे। जी हां सही सुना आपने क्योंकि सीतापुर के रास्ते दिल्ली के लिए नई रेल लाइन बिछाने का कार्य जल्द पूरा होगा।

लखनऊ से मैलानी के बीच विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरा हो रहा है। लखीमपुर से बांकेगंज रेलखंड का काम पूरा होने के बाद अब बांकेगंज से मैलानी खंड का विद्युतीकरण के काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो 9 महीने के भीतर सीतापुर रोड पर बिजली से ट्रेनें दौड़ती हुई नजर आने लगेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग मैलानी रेलखंड का आमान परिवर्तन का काम रेल विकास निगम लिमिटेड ने पूरा किया है। इसके बाद इलेक्ट्रिफिकेशन का काम बांकेगंज तक पूरा हो गया। इसके लिए सुरक्षा मानकों की जांच की जा चुकी है और ट्रेन को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला कर देखा भी जा चुका है।

जिसके बाद जनवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में जब मैलानी तक विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा तो लखनऊ से मैलानी होते हुए पीलीभीत के रास्ते दिल्ली का नया रूट खुल जाएगा।

दरअसल रेलवे बोर्ड के सीईओ ने पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे विकास कार्यो के मद्देनजर विद्युतीकरण के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए है। यहां से ट्रेन शुरू होने के बाद सीतापुर के यात्रियों को भी था की सुविधा होने लगेगी और वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के यात्रियों को भी इससे काफी फायदा होने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular