रेलवे के द्वारा कई बार इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाता है जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. रेलवे एक बार फिर से निर्माण कार्य कर रहा है जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि इन ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती है लेकिन जरूरी है कि आप इंद्र ट्रेनों की लिस्ट देख ले ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
26 अगस्त को 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
27 अगस्त को 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस
28 अगस्त को 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
29 अगस्त को 15625 देवघर- अगरतला एक्सप्रेस
29 अगस्त को 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
30 अगस्त को 15077 कामाख्या- गोमतीनगर एक्सप्रेस
30 अगस्त को 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस
दो सितंबर को 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाने वाली ट्रेनें
24 से 29 अगस्त तक गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस
24, 26, 27 और 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस
27 से 29 अगस्त तक गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
25 से 29 अगस्त तक गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
25, 27 और 28 अगस्त को गाड़ी संख्या 20503 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
28 और 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
24 अगस्त को गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 200 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
25 अगस्त को गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
26 अगस्त को गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
30 अगस्त को गाड़ी संख्या 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 300 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
पुनर्निधारित कर संचालित होने वाली ट्रेनें
25 अगस्त को गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 16.00 बजे खुलेगी ।
26 और 27 अगस्त को गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 15.00 बजे खुलेगी ।
27 अगस्त को गाड़ी संख्या 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे खुलेगी ।
29 अगस्त को गाड़ी संख्या 15634 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे खुलेगी।