आगरा की बेटी वसुंधरा का भारतीय सेना में ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. इस बेटी की कारण से आगरा जिले का नाम रोशन हो गया है.
वसुंधरा ने एसएससीडब्ल्यू टेक में ऑल इंडिया में 1st रैंक प्राप्त कर आगरा का नाम रोशन किया है. बेटी के भारतीय सेना में चयनित होने के बाद घरवालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. घरवाले और परिजन और आसपास के लोग सभी बेटी को बधाई दे रहे हैं.
आगरा की ओल्ड ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले अनिल चाहर ने कहा कि उन्होंने अपनी पढ़ाई धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से की है और उनके कई साथी सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में उनका भी सपना था कि वह अपनी बेटी को सेना में भर्ती कराएं और एक ऑफिसर बनाएं.
उन्होंने शुरू से ही अपनी बेटी को सेना में जाने के लिए प्रेरित करें और साथ ही साथ उन्होंने अपनी बेटी को सही मार्गदर्शन भी दिया। पिता के सहयोग के कारण आज उनकी बेटी सेना में अफसर बन गई है और उन्हें 1 ग्रेड हासिल हुआ है.
उनकी बेटी को उन्होंने दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट और द सेना अभ्यास एजुकेशन सेंटर में भर्ती कराया जहां से उनकी बेटी को और अच्छे दिशा निर्देश मिलते रहे. डीईआई इंजीनियरिंग संस्था के डीन एके सक्सेना ने उनकी बेटी को हर मोर्चे पर मार्गदर्शक बन कर रास्ता दिखाया. आपको बता दें कि उनकी बेटी हर बार से एक अच्छे पद पर जाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया. आज उसका संघर्ष रंग लाया और वह सेना में ए ग्रेड हासिल करके अफसर बन गई है.