उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई जगह तो अभी ही बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कई जगह बारिश होने से लोगों को तकलीफ भरी गर्मी से राहत मिली है
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों के साथ-साथ आस-पास के जिलों में शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना अभी भी है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 7 से 8 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बारिश होगी। लखनऊ की सुबह सात बजे तो धूप निकल आई लेकिन थाेेेेड़ी ही देर में आसमान में बादल छा गए। मौसम थोड़ा सुहाना हो गया है।
मौसम विभाग के मंताबिक, राजधानी लखनऊ में शनिवार को बारिश होने के आसार नहीं हैं। अब पांच जुलाई से एक बार फिर बादल बरस सकते हैं। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
आज गोरखपुर सीतापुर झांसी जैसे कई जिलों में बारिश के आसार हैं। रुक रुक कर आने वाली बारिश के कारण नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है।