Homeलखनऊलखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के साथ ही रेलवे ने इन 5 जोड़ी ट्रेनों...

लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के साथ ही रेलवे ने इन 5 जोड़ी ट्रेनों को 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक किया रद्द, यहां देखे रद्द ट्रेनों की लिस्ट

ठंड के मौसम में ट्रेन है अक्सर लेट होती है और साथ ही साथ ट्रेनों के एक्सीडेंट होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है.हर साल कोहरा शुरू होने से पहले ही रेलवे कई जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर देता है. इस साल आने वाले ठंड को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे ने कई जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.रेलवे ने यह जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दिया है कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के साथ-साथ इन 5 जोड़ी ट्रेनों को 1 दिसंबर से लेकर 22 फरवरी 2022 तक रद्द कर दिया गया है.लखनऊ जंक्शन से एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक चलने वाली ट्रेन 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन मऊ तक जाएगी और मऊ से वाराणसी के बीच रद्द रहेगी। रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला कोहरा के कारण होने वाले खतरों को टालने के लिए लिया है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कोहरे के कारण ट्रेनें बेपटरी हो जाती है और ट्रेनों का एक्सीडेंट भी हो जाता है.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द-

ट्रेन संख्या 02529 और 02530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ

ट्रेन संख्या 02595 और 02596 गोरखपुर-आनन्द विहार वाया लखनऊ

ट्रेन संख्या 05039 व 05040 कानपुर अनवरगंज वाया लखनऊ

ट्रेन संख्या 05053 व 05054 लखनऊ-छपरा-लखनऊ

ट्रेन संख्या 05069 व 05070 ऐशबाग-गोरखपुर-ऐशबाग

ट्रेन संख्या 05083 व 05084 छपरा-फर्ररूखाबाद वाया लखनऊ

ट्रेन संख्या 05067 व 05068 गोरखपुर से बांद्रा वाया लखनऊ

ट्रेन संख्या 05117 व 05118 मथुरा-छपरा वाया लखनऊ

ट्रेन संख्या 05011 व 05012 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ

ट्रेन संख्या 05057 व 05058 गोरखपुर-आनन्द विहार वाया लखनऊ

रेलवे ने लखनऊ से दिल्ली के लिए शुरू किया 3 जोड़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन – आपको बता दें कि इन ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही रेलवे ने लखनऊ से दिल्ली के लिए 3 जोड़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर दिया है ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन में सफर करने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular