Homeलखनऊलखनऊ में खुला यूपी का सबसे बड़ा "लुलु मॉल",50000 लोग एक साथ...

लखनऊ में खुला यूपी का सबसे बड़ा “लुलु मॉल”,50000 लोग एक साथ करेंगे शॉपिंग,जानिए इस मॉल की खासियत

रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल का उद्घाटन किया गया।आज सुबह 10 बजे से यह मॉल पब्लिक के लिए खुल गया है । यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है।

आपको बता दें कि यह मॉल भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है। अभी तक इस कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित लुलु समूह ने बताया कि कोच्चि, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम के बाद लखनऊ चौथा शहर है जहां उसने अपना सुपरमार्केट खोला है।

एक नजर लुलु मॉल की खासियत पर

300 से अधिक इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड
11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स
15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट का फूडकोर्ट
1,600 लोग फूडकोर्ट में एक साथ बैठ सकेंगे
50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकेंगे

3,000 गाड़ियों की हो सकती है पार्किंग

आपको बता दें कि मल्टी लेवल पार्किंग के साथ-साथ इस लुलु मॉल में एटीएम, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट, कार वॉशिंग, पीने का पानी, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम की व्यवस्था, एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग की सुविधा होगी। इसके साथ ही साथ महिलाओं और दिव्यांगों के ऑल गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था इस मॉल में की गई है।

कहां है ये मॉल, कैसे पहुंचें?

आपको बता दें कि लुलु मॉल नेशनल हाईवे 27 पर स्थित है जो कि लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे है। लुलु ग्रुप के 24 शॉपिंग मॉल है और लखनऊ में स्थित इस मॉल में आम जनता को हर तरह की सुविधाएं दी जाएगी साथ ही साथ उनकी हर बात का ख्याल भी इस मॉल में रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular