Homeलखनऊलखनऊ से वाराणसी का सफर होगा आसान:सप्ताह में 2 दिन चलेगी एकात्मता...

लखनऊ से वाराणसी का सफर होगा आसान:सप्ताह में 2 दिन चलेगी एकात्मता एक्सप्रेस,देखें टाइमिंग

सुल्तानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब रात को सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी और दीनदयाल उपाध्याय जाने वाली ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी।

रेलवे कोरोना के समय से बंद चल रही सुलतानपुर होकर चलने वाली एकात्मकता एक्सप्रेस का संचालन दोबारा दो अगस्त से बहाल करेगा। आपको बता दें कि अभी वाया रायबरेली सप्ताह में 1 दिन शनिवार को चलाई जाती है।

लखनऊ के चारबाग स्टेशन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए ट्रेन नंबर 14262 एकात्मकता एक्सप्रेस का संचालन 2 अगस्त से शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि यह ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को लखनऊ से रात को 11:55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:14 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव सुलतानपुर, जौनपुर सिटी और वाराणसी स्टेशनों पर होगा।

इसी तरह वापसी में तीन अगस्त से ट्रेन नंबर 14261 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से रात 10:55 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। एकात्मकता एक्सप्रेस के संचालन से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से वाराणसी की यात्रा करते हैं।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों से बरेली वाराणसी एक्सप्रेस रद्द रहती है जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है। अभी तो राज रही रही है या ट्रेन साथी साथ आने वाले समय में कोहरे के कारण यह ट्रेन फिर से रद्द हो जाएगी। अब इस ट्रेन के चलने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular