अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुत्ते की वफादारी का मिसाल लोग देते हैं और कहते हैं कि इंसान से अच्छे कुत्ते होते हैं। लेकिन राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद अब पालतू कुत्तों पर से भरोसा उठ गया है। लखनऊ की रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला को जिस तरह उनके पालतू कुत्ते ने नोच खाया है उसका चर्चा जगह-जगह है।
आपको बता दें कि सुशीला अपने पालतू कुत्ते को रोज कहलाती थी और उसके खाना-पीना हर कुछ का ध्यान रखते थे लेकिन वही कुत्ता उनके जान का दुश्मन बन गया। घटना से हैरान पड़ोसी भी बस यही कहते रहे कि आखिर वह कैसे इतना ख्याल रखने वाली सुशीला पर हमलावर हो गया।
वफ़ादारी भुला कुत्ता
पड़ोसी बताते हैं कि सुशीला जिस तरह से पिटबुल का ध्यान रखती थी, उसे कोई नहीं रख सकता। अमित के मुताबिक बच्चों की तरह दोनों पालतू कुत्तों को दुलराती रहती थी। लेकिन हर कोई यही सोच रहा है कि उनका पिटबुल उन पर ऐसे हमलावर कैसे हो गया।
एसी कमरे में रहते हैं दोनों श्वान-
अमित ने बताया कि घर के पिटबुल और लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते एसी कमरे में रहते हैं। उनके लिये अलग से एसी लगवाया था। पिटबुल तो पूरे समय एसी कमरे में ही रहता था, बस छत पर जाते समय ही बिना एसी के रहता था।
घरेलू सहायिका के सामने तड़पते हुए उखड़ गया दम
सुशीला के ऊपर जब पिटबुल कुत्ते ने हमला किया उस समय उसके घर से उनकी सहायता थी और उन्होंने उनके बेटे अमित को फोन लगाया। उनका बेटा आया और उन्हें अस्पताल ले गया गया।
अस्पताल में उन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।