हर साल यूपीएससी की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी बैठते हैं और इनमें कुछ विद्यार्थी ही सफल हो पाते हैं. यूपीएससी एक ऐसी परीक्षा है जिसको पास करने का सपना भारत के हर एक विद्यार्थी का होता है, लेकिन इस परीक्षा को वही पास कर पाता है जो कड़ी मेहनत के साथ सही रणनीति अपनाता है.
आज हम आपको राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले प्रेम प्रकाश मीणा के संघर्ष की कहानी बताने वाले हैं. उन्होंने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की,उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला.अभी वह चंदौली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहले वह बस्ती में भी सेवाएं दे चुके हैं.
प्रेम प्रकाश मीणा को उत्तर प्रदेश में काफी अच्छा आईएएस अफसर का खिताब प्राप्त है. प्रेम प्रकाश मीणा ने न्याय आपके द्वार नाम की एक मुहिम शुरू की थी.इसके बाद से उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई.प्रेम प्रकाश मीणा उत्तर प्रदेश में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली युवाओं के लिए युटुब पर वीडियो भी अपलोड करते हैं.
यूपी तक से बात करते हुए प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद कई कंपनियों में नौकरी की और अभी तक वह 20 देश घूम चुके हैं.उन्होंने बताया कि मैंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर लिया और मुझे आईआरएस का पोस्ट मिला लेकिन मैंने फिर से एग्जाम दिया और दूसरी बार में आईएएस अफसर बन गया.
प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि जब मैंने यूपीएससी का कोचिंग ज्वाइन किया उस समय मैंने देखा कि कोचिंग में काफी ज्यादा पैसा वसूल किया जाता है.आमतौर पर एक मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे इतना पैसे नहीं दे पाते और सही गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण हुआ इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते. प्रेम प्रकाश मीणा ने यू-ट्यूब पर एक यूपीएससी का क्लास शुरू किया है.जहां वह मिडल क्लास फैमिली के बच्चों को सही गाइडेंस देते हैं ताकि वह यूपीए से जैसे परीक्षा को क्रैक कर सके. उन्होंने बताया कि उनके पास टाइम काफी कम मिलता है लेकिन वह उसी टाइम में एक सही टाइम मैनेजमेंट के द्वारा यूट्यूब वीडियो बनाने का समय निकाल लेते हैं.
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति, एक सही टाइम मैनेजमेंट और कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ती है.